लीबिया में दो कार बम धमाकों में 22 की मौत
लीबिया में दो कार बम धमाकों में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और 30 से अधिक घायल हो गए हैं।
यह धमाके पूर्वी शहर बिनगाज़ी में एक मस्जिद के सामने हुए। धमाके उस समय हुए जब लोग नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे।
अस्पताल सूत्रों का कहना है कि घायलों में कई की हालत बहुत गंभीर है अतः मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहले एक धमाका हुआ और फिर आधे घंटे बाद दूसरा धमाका उस समय हुआ जब लोग शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
यह मस्जिद उन लोगों से संबंधित बताई जाती है जिन्होंने खलीफ़ा हफ़्तार के साथ मिलकर चरमपंथियों से युद्ध किया था।
सीरिया में वर्ष 2011 में कर्नल क़ज्ज़ाफ़ी का शासन ख़त्म होने के बाद से ही अफ़रा तफ़री मची हुई है और अलग अलग क्षेत्रों पर अलग अलग गुटों का नियंत्रण है।