पाकिस्तानः 27 संदिग्ध आतंकी, अफ़ग़ानिस्तान के हवाले किए
पाकिस्तान का कहना है कि उसने तालेबान और हक़्क़ानी नेटवर्क के 27 संदिग्ध तत्वों को अफ़ग़ानिस्तान के हवाले किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फ़ैसल ने कहा कि पाकिस्तान ने नवम्बर 2017 में तालेबान और हक़्क़ानी नेटवर्क के 27 संदिग्धों को अफ़ग़ानिस्तान के हवाले किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में अफ़सरों और जवानों की क़ुरबानियां दी हैं और इस दृष्टि से पाकिस्तान का स्थान सारी दुनिया में ऊंचा है। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान ने 75 हज़ार नागरिकों और 6 हज़ार सुरक्षाकर्मियों की क़ुरबानी दी है।
मुहम्मद फ़ैसल ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में पाकिस्तान को आर्थिक रूप से 123 अरब डालर का नुक़सान उठाना पड़ा है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान तालेबान और हक़्क़ानी नेटवर्क के किसी भी तत्व को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी आतंकी कार्यवाही के लिए अपनी धरती के प्रयोग से रोकने की कोशिश कर रहा है।
ज्ञात रहे कि इसी साल की शुरुआत में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि उसकी धरती पर आतंकियों के ठिकाने हैं और उसने अमरीका को कई वर्षों से धोखे से सिवा कुछ नहीं दिया है।