लीबिया, शरणार्थियों को ले जा रही नाव डूबी, 90 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i57085-लीबिया_शरणार्थियों_को_ले_जा_रही_नाव_डूबी_90_हताहत
लीबिया के समुद्री क्षेत्र में शरणार्थियों की नौका डूबने से कम से कम 90 लोग डूब गये जबकि 8 पाकिस्तानियों सहित 2 लीबिया के नागरिकों की लाशें निकाल ली गयीं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०३, २०१८ ०९:५४ Asia/Kolkata
  • लीबिया, शरणार्थियों को ले जा रही नाव डूबी, 90 हताहत

लीबिया के समुद्री क्षेत्र में शरणार्थियों की नौका डूबने से कम से कम 90 लोग डूब गये जबकि 8 पाकिस्तानियों सहित 2 लीबिया के नागरिकों की लाशें निकाल ली गयीं।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थियों की संस्था का कहना है कि नौका में 90 लोग सवार थे और सूचना के अनुसार इनमें अधिकतर का संबंध पाकिस्तान से है।

इन्टरनेश्नल आर्गनाइज़ेशन फ़ार माइग्रेशन के प्रवक्ता ओलिविया हेडन का कहना है कि शरणार्थियों को ले जाने वाली नौका लीबिया के तट ज़ुआरा के समुद्र में डूब गयी।

उनका कहना था कि कम से कम 90 लोग डूब गये हैं और 10 की लाशें निकाल ली गयी हैं जनमें से दो का संबंध लीबिया से था जबकि 8 अन्य का संबंध पाकिस्तान से है।

संस्था के अनुसार घटना में डूबने वाले दो लोगों ने तैर कर जान बचाई जबकि तीसरे व्यक्ति को मछुआरों ने बचा लिया।

ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थियों की संस्था स्पष्ट रूप से लीबिया से इटली को मिलाने वाले समुद्री रास्ते से यूरोप पहुंचने का प्रयास करने वाले शरणार्थियों को सामने मौजूद गंभीर ख़तरे से निरंतर सचेत करती रही है।

संस्था का कहना है कि जारी वर्ष में अब तक 6 हज़ार 600 से अधिक शरणार्थी और पलायनकर्ता समुद्री रास्ते से यूरोप पहुंच चुके हैं जिनमें 65 प्रतिशत इटली से गुज़र कर प्रविष्ट हुए हैं। (AK)