नस्लभेद व भेदभाव के ख़िलाफ़ ब्रस्लज़ में हज़ारों लोगों का प्रदर्शन
-
24 मार्च 2018 की यह तस्वीर ब्रसल्ज़ में नस्लभेद, भेदभाव, सअमानता और आक्रमकता के ख़िलाफ़ आयोजित रैली की है (एएफ़पी के सौजन्य से)
बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्ज़ में नस्लभेद व भेदभाव की निंदा तथा सबके साथ एक समान व्यवहार की मांग में रैली निकली जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया।
ब्रसल्ज़ में यह रैली सामाजिक गुटों और वामपंथी दलों की ओर से आयोजित हुयी थी जिसमें भाग लेने वालों ने शहर में लगभग 5 किलोमीटर तक मार्च किया। लोगों के हाथ में ऐसे प्लेकार्ड थे जिन पर "नस्लभेद के ख़िलाफ़ एकता" और "भेदभाव के ख़िलाफ़ एकजुटता" जैसे नारे लिखे थे।
रैली में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, "हम यहां बेल्जियम सहित दुनिया में भेदभाव के ख़िलाफ़ और शरणार्थियों के संबंध में संघीय सरकार के नस्लभेदी उपायों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।"
इस रैली का नस्लभेद के ख़िलाफ़ और पलायन के समर्थक 16 संगठनों ने, जो ब्रसल्ज़, फ़्लैन्डर्स और वैलोनिया के थे, समर्थन किया और अपने संयुक्त बयान में कहा, "ब्रसल्ज़ सहित जहां भी नफ़रत व आतंक का शिकार होने वालों की याद मना रहे हैं।"
ब्रसल्ज़ की सरकार ने दो साल पहले ब्रसल्ज़ में मैलबीक मेट्रो स्टेशन और ज़ैवेन्टम एयरपोर्ट पर दाइश द्वारा किए गए बम धमाके के बाद, पलायन संबंधी क़ानून कड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में 32 लोग हताहत और सैकड़ों घायल हुए थे।
शनिवार को जारी बयान में रैली में शामिल लोगों ने कहा कि वे आतंकियों को बेल्जियम के समाज में फूट डालने की इजाज़त नहीं देंगे। (MAQ/N)