परमाणु समझौते की रक्षा, यूरोपी संघ के लिए परीक्षा हैः मोग्रेनी
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडरिका मोग्रेनी ने संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए की रक्षा को यूरोपीय संघ के लिए परीक्षा बताया है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडरिका मोग्रेनी ने गुरुवार को यूरोप के कामकाज की बैठक शीर्षक के अंतर्गत आयोजित एक बैठक में परमाणु समझौते की रक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह यूरोपीय संघ के लिए एक परीक्षा है ताकि यूरोप अपना निर्णय ले सके।
यूरोपीय संघ की विदेश नीती प्रभारी ने कहा कि अपनी संप्रभुता के अधिकार का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है ताकि हम अपने हितों की रक्षा कर सकें और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें।
मोग्रेनी के अनुसार ईरानियों की भांति परमाणु समझौते का सम्मान किया जाना चाहिए और उस पर अमल की रक्षा की जानी चाहिए।
ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में घोषणा की थी कि अमरीका, ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर निकल गया है और अब इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ दोबारा प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।
यूरोपीय अधिकारियों ने बारंबार बल दिया है कि वह परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध हैं और वह इस बारे में अमरीकी नीतियों पर अमल नहीं करेंगे। (AK)