जेसीपीओए की रक्षा, यूरोप के लिए रक्षा का विषय हैः मोगरीनी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i63916-जेसीपीओए_की_रक्षा_यूरोप_के_लिए_रक्षा_का_विषय_हैः_मोगरीनी
यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने कहा है कि परमाणु समझौते की रक्षा, यूरोप के लिए एक सुरक्षा विषय है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २९, २०१८ १२:३७ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए की रक्षा, यूरोप के लिए रक्षा का विषय हैः मोगरीनी

यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने कहा है कि परमाणु समझौते की रक्षा, यूरोप के लिए एक सुरक्षा विषय है।

फ़ेड्रिका मोगरीनी ने ब्रसेल्ज़ में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक की समाप्ति पर कहा कि यूरोपीय संघ इस समय परमाणु समझौते को बचाने के उद्देश्य से ईरान के लिए आर्थिक पैकेजों की समीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए को बचाना, यूरोपीय संघ के लिए केवल एक आर्थिक विषय नहीं है बल्कि यह उसके लिए सुरक्षा का एक विषय है।

 

यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने संघ के विदेश मंत्रियों की सोमवर की बैठक और उनके प्रस्तावों के बारे में कहा कि कुछ सदस्य देशों ने ईरान के साथ व्यापार की रक्षा के लिए स्पष्ट प्रस्ताव व विचार पेश किए हैं। फ़ेड्रिका मोगरीनी ने इस बैठक के आरंभ में कहा कि यूरोपीय संघ की मंत्री परिषद का सबसे पहला और अहम एजेंडा, परमाणु समझौते को बचाना है। (HN)