अमरीका और उत्तरी कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों की भेंट
अमरीकी विदेशमंत्री ने न्यूयार्क में उत्तरी कोरिया के नेता के वरिष्ठ सलाहकार से भेंट की।
माइक पोम्पियो तथा किम यूंग चूल ने गुरूवार को न्यूयार्क में अपनी वार्ता जारी रखते हुए, उत्तरी कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की।
अमरीका तथा उत्तरी कोरिया के अधिकारियों ने अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तरी कोरिया के नेता किम जुंग ऊन की आगामी शिखर वार्ता के आयोजन के बारे में चर्चा की। उनकी वार्ता 90 मिनट तक चली किंतु मीडिया में विस्तार से इस वार्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो, उत्तरी कोरिया जाकर वार्ता कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह बताया गया था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तरी कोरिया के नेता किम जुंग ऊन 12 जून 2018 को भेंटवार्ता करने जा रहे हैं किंतु ट्रम्प ने यह वार्ता रद्द कर दी। अभी तक ट्रम्प और किम जुंग ऊन की वार्ता की तिथि और स्थान निर्धारित नहीं हो सका है।
उत्तरी कोरिया के संदर्भ में अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के दृष्टिगत पियुंगयांग ने स्पष्ट कर दिया है कि अपनी सुरक्षा के लिए उसे परमाणु हथियारों की आवश्यकता है।