रोहिंग्या शरणार्थियों पर एक और मुसीबत, कैम्प तबाह 11 लोग हताहत
रोहिंग्या शरणार्थियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है, इस बार बारिश उनकी परेशानी का कारण बनी है, जिसकी वजह से इन कई शरणार्थी शिविर तबाह हो गए और एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों के भीतर बांग्लादेश में हुई भारी बारिश के चलते म्यांमार से अपनी जान बचाकर बांग्लादेश आए रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। बांग्लादेश में हो रही भारी बारिश के कारण अबतक 9000 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों के कैम्प नष्ट हो चुके हैं।
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार क्षेत्र में स्थापित रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविरों की स्थिति सबसे अधिक ख़राब है। मंगलवार देर रात इस इलाक़े में हुई भारी बारिश के कारण कई कैम्प तबाह हो गए जिसके कारण 1 बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि लगभग एक लाख रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के पहाड़ों, दलदलीय और मैदानी इलाक़ों में शरण लिए हुए हैं जहां एक भी पेड़ नहीं है और अब लगातार हो रही बारिश के कारण इन शरणार्थियों के कैम्प भी बहे जा रहे हैं।
दूसरी ओर राष्ट्र संघ की एक सहायक एजेंसी ने कुछ महीने पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि इस वर्ष जून और सितंबर महीने में मानसून आ जाएगा और उसकी चेतावनी सही साबित हुई, शनिवार से लगातार बांग्लादेश में भारी बारिश हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान ज़मीन खिसकने, पानी भरने, तेज़ हवा चलने और बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
ज्ञात रहे कि म्यांमार के कट्टरपंथी बौद्धों और इस देश की सेना ने योजनाबद्ध और संगठित तरीक़े से इस देश के रोहिंग्या मुसलमानों पर अत्याचार किए और उनका नरसंहार किया जिसके बाद लाखों रोहिंग्या मुसलमान अपना देश छोड़कर बांग्लादेश में शरण लेने पर मजबूर हुए। (RZ)