अपने दूतावास को बैतुल मुक़द्दस नहीं ले जाएंगेः आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया ने एलान किया है कि वह अपने दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित नहीं करेगा।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार आस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री जूली बिशप ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकार, दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने का कोई इरादा नही रखती। इसी बीच गार्डियन समाचारपत्र ने लिखा है कि आस्ट्रेलिया की सरकार ने घोषणा की है कि अपने दूतावास को तेलअवीव से स्थानांतरित करने में अमरीका का अनुसरण नहीं करेगी।
हालांकि आस्ट्रेलिया के कई राजनैतिक दलों ने सरकार से मांग की है कि वह आस्ट्रेलिया के दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस ले जाए किंतु जूली बिशप का कहना है कि एेसा नहीं करेंगे।
ज्ञात रहे कि ट्रप्म सरकार ने 14 मई 2018 को अपने दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित किया था जिसपर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ्अमरीका का कड़ा विरोध किया गया था। हाल ही में वाइट हाउस ने एक बयान जारी करके अमरीका के दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के काम को ट्रम्प प्रशासन की उपलब्धि बताया है।