मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में गिरफ़्तार
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
मलेशिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने एक कार्रवाई करते हुए इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया।
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कंपनी मलेशियन डेवलेपमेंट बरहाड से 70 करोड़ डॉलर अपने निजी अकाउंट में स्थानांतरित कराए थे।
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मई, 2018 में मलेशियाई पुलिस ने नजीब रज़्ज़ाक़ के आलीशान अपार्टमेंट में छापा मारा था। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान छापेमारी में करीब 30 मिलियन डॉलर ज़ब्त किए गए थे। इसके अलावा उनके अपार्टमेंट से 284 बक्से भी बरामद किए गए। पुलिस को इन बक्सों में डिजाइनर बैग्स, नकदी और महंगी घड़ियां मिली थी। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ के घर से इतनी बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया था कि उसे ढोने के लिए पुलिस को 5 ट्रक प्रयोग करने पड़े थे।
कहा जा रहा है कि मलेशिया में हुए आम चुनाव में नजीब रज़्ज़ाक़ की कुर्सी जाने के पीछे की मुख्य वजह भ्रष्टाचार के आरोप ही है। मलेशिया में 9 मई, 2018 को आम चुनाव हुए जिसके नतीजे 10 मई को घोषित किए गए थे। इनमें नजीब रज़्ज़ाक़ के नेतृत्व वाले बीएन गठबंधन को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा जबकि पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की अगुआई वाले नेशनल फ्रंट गठबंधन को जीत मिली थी।
इन चुनावों में 22 साल तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रह चुके महातिर मुहम्मद की दोबारा इस पद पर वापसी हुई थी। इसके बाद से ही मलेशियाई पुलिस ने नजीब रज़्ज़ाक़ के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी और नई सरकार ने नजीब और उनके परिवार के देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी।