मैक्सिको में पटाख़ों के गोदाम में धमाके, 17 हताहत, 31 घायल
मैक्सिको की राजधानी में पटाख़ों के एक गोदाम में लगी आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
गुरुवार को मैक्सिको सिटी में लगने वाली इस आग के कारण हुए धमाकों में 31 लोग घायल भी हुए हैं। मैक्सिको पुलिस के अनुसार आग लगने के बाद गोदाम से कई विस्फोट हुए। पुलिस की अभी तक की जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मैक्सिको पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
मरने वालों में आग पर क़ाबू पाने में लगे राहत और बचाव कर्मी भी शामिल हैं जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर क़ाबू पाने के काम लग गईं। जारी वर्ष में ही 28 फ़रवरी को मैक्सिको के पुएबला राज्य में पटाख़ों के एक गोदाम में आग लगने से कम से कम 14 लोग हताहत और 22 घायल हो गए थे। (HN)