प्रदर्शन के बीच पूतिन से मिलने ट्रम्प हेलसिंकी पहुंचे
-
15 जुलाई 2018 को पोलैंड की राजधानी हेलसिंकी में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की तस्वीर (रोयटर्ज़ के सौजन्य से)
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प रविवार की शाम पोलैंड की राजधानी हेलसिंकी पहुंचे जहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन से सोमवार को मुलाक़ात करने वाले हैं।
समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, ट्रम्प के राजधानी हेलसिंकी पहुंचने के समय फ़िनलैंड की जनता राजधानी के अनेक इलाक़ों में इकट्ठा थी और जैसे ही ट्रम्प हेलसिंकी पहुचेन पोलैंड की जनता ने उनकी नीतियों के ख़िलाफ़ नारे लगाए।
जगह जगह पर जनता हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए खड़ी थी जिस पर लिखा था "हम ट्रम्प का स्वागत नहीं करते", "शांतिप्रेमी बनो न कि युद्धोन्मादी", "शरणार्थियों का समर्थन करते हैं" और "मानवाधिकार को फिर से सम्मान दें"।
सोमवार को भी ट्रम्प के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का कार्यक्रम है।
फ़िनलैंड की राजधानी में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ प्रदर्शन ऐसे हालात में हुए कि गुरुवार को ट्रम्प के ब्रिटेन दौरे के दौरान लंदन में उनके ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था। वह ब्रिटेन के 4 दिवसीय दौरे पर लंदन गए थे जहां से वह रविवार को हेलसिंकी रवाना हुए। (MAQ/N)