फ़्रांस में मोसाद की फ़ैलती गतिविधियों पर चिंता
(last modified Sat, 28 Jul 2018 14:10:16 GMT )
Jul २८, २०१८ १९:४० Asia/Kolkata
  • फ़्रांस में मोसाद की फ़ैलती गतिविधियों पर चिंता

फ़्रांस के सुरक्षा अधिकारियों ने ज़ायोनी शासन की जासूस एजेन्सी मोसाद की देश में बढ़ती गतिविधियों पर सचेत किया है।

फ़्रांसीसी समाचार पत्र लोमोंड ने देश के वरिष्ठ गुप्तचर अधिकारी के हवाले से अपने लेख में लिखा कि देश की राजधानी पेरिस, ज़ायोनी शासन की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेन्सी मोसाद की गतिविधियों का केन्द्र बन गया है।

इस रिपोर्ट के आधार पर मोसाद के जासूसों ने फ़्रांस सरकार में पैठ बना ली है। 

फ़्रांसीसी समाचार पत्र लोमोंड ने रिपोर्ट दी है कि फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के वरिष्ठ सदस्य महमूद अलमबहूह की जनवरी 2010 में हत्या के बाद पेरिस के एक रूम से मोसाद का कम्प्यूटर और मोबाइल बरामद किया गया। 

ज़ायोनी शासन की हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाहियों के दृष्टिगत यूरोपीय सरकारों और वाइट हाऊस की अधिकारियों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। 

मोसाद के कुख्यात जासूसों का लोगों की हत्या और आतंकवादी कार्यवाही में लिप्त रहने का इतिहास बहुत पुराना है। (AK)