चर्च में यौन शोषण शर्मसार करनेवालाः पोप फ़्रांसिस
संसार में कैथोलिक इसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने गिरजाघरों में यौन शोषण की घटनाओं पर खेद व्यक्त किया है।
पोप फ़्रांसिस ने शनिवार को आयरलैण्ड के प्रधानमंत्री लियो वराडकार के साथ भेंट में चर्चा में यौन शोषण की बात को स्वीकार करते हुए इसपर खेद जताया है।
यौन शोषण की घटना पर अफसोस जताते हुए पोप ने कहा है कि ऐसी घटना न सिर्फ हमारे लिए बल्कि चर्च के लिए भी बहुत शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि इस तरह की शर्मनाक घटना फिर से न हो इसके लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
पोप फ़्रांसिस ने आयरलैंड में चर्च में बच्चों के शोषण को लेकर अपनी गहरी चिंता जताई। कुछ दिन पहले ही आयरलैंड के चर्च में वर्षों तक बच्चों के यौन शोषण की घटना की खबर आई थी। इसके बाद दुनियाभर में इसकी काफी आलोचना हुई थी। यही कारण है कि इस घटना के सामने आने के बाद पोप का दौरा काफी संवेदनशील माना जा रहा है। शनिवार को आयरलैंड दौरे के दौरान पोप फ़्रांसिस ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पोप फ्रांसिस के इस कार्यक्रम में चर्च में हुए यौन शोषण के शिकार कुछ लोगों ने भी भाग लिया।
ज्ञात रहे कि चर्च में सालों तक यौन शोषण की घटनाओं के सामने आने के बाद गिरजाघरों की नैतिक संस्था के तौर पर मानने के लोगों के विश्वास में कमी आई है।