खाशुक़जी की हत्या के ज़िम्मेदार मुहम्मद बिन सलमानः सीआईए
https://parstoday.ir/hi/news/world-i69038-खाशुक़जी_की_हत्या_के_ज़िम्मेदार_मुहम्मद_बिन_सलमानः_सीआईए
अमरीकी गुप्तचर सेवा के पूर्व प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सऊदी पत्रकार खाशुक़जी की हत्या की ज़िम्मेदारी सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान पर आती है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १५, २०१८ १७:०२ Asia/Kolkata
  • खाशुक़जी की हत्या के ज़िम्मेदार मुहम्मद बिन सलमानः सीआईए

अमरीकी गुप्तचर सेवा के पूर्व प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सऊदी पत्रकार खाशुक़जी की हत्या की ज़िम्मेदारी सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान पर आती है।

जाॅन ब्रेनन ने सीबीसी टीवी चैनेल के साथ साक्षात्कार में कहा है कि सऊदी अरब की सरकार के मुख्य आलोचक जमाल खाशुक़जी की हत्या तुर्की के इस्तंबोल नगर में स्थित सऊदी काउन्सेलट में की गई।  उन्होंने कहा कि एेसे में सऊदी अधिकारियों के यह बयान पूर्ण रूप से अर्थहीन हैं कि उनको खाशुक़जी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सीआईए के पूर्व प्रमुख ने इस्तांबोल में खाशुक़जी के प्रवेश के चित्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी हत्या, सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिल सलमान की इच्छा के बिना संभव ही नहीं है।

ज्ञात रहे कि सऊदी नागरिक जमाल खाशुक़जी, सऊदी सरकार की नीतियों के प्रबल विरोधी रहे हैं।  2 अक्तूबर को वे इस्तंबोल में सऊदी अरब के काउन्सलेट में गए थे जहां से वे वापस नहीं आए और अबतक यह पता नही चला कि वे कहां हैं?