आतंकवादी गुट अन्नुस्रा का मुख्य उप कमांडर मारा गया
फ्रेंच सेना के एक हमले में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट अन्नुस्रा जमातह नुस्रा मुख्य उप कमांडर मादू अलकूफ़ा मारा गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़्रीक़ी देश माली में सक्रिय आतंकवादी गुट अन्नुस्रा का मुख्य कमांडर अमादू अलकूफ़ा फ्रांसीसी सेना द्वारा मध्य माली में चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में मूपती इलाक़े में एक भीषण झड़प के दौरान ढेर हो गया है। फ्रांसीसी सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि मादू अलकूफ़ा मध्य माली में हुई एक भीषण झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके साथी उसे घायल अवस्था में अपने साथ ले जाने में कामयाब भी हो गए थे। इस बीच सूत्रों ने यह सूचना दी कि घायल मादू रास्ते में ही ज़्यादा ख़ून बह जाने के कारण मर गया है।
दूसरी ओर माली की सेना के प्रवक्ता कर्नल डियार्रान ने आतंकी गुट अन्नुस्रा के उप कमांडर के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अलकूफ़ा फ्रांसीसी सेना के साथ हुई झड़प में गंभीर घायल हो गया था जिसके बाद वह मारा गया।
उल्लेखनीय है कि अन्नुस्रा मार्च 2017 को स्थानीय कट्टरपंथी संगठनों के सदस्यों के मिश्रण से अस्तित्व में आया था और इसे अलक़ाएदा का समर्थन प्राप्त रहा है। ज्ञात रहे कि अन्नुस्रा का मारा गया उप कमांडर अलकूफ़ा एक प्रसिद्ध प्रचारक रहा है और अयाद नामक चरमपंथी गुट का प्रमुख भी था जो बाद में अन्नुस्रा में मर्ज हो गया। (RZ)