सोमालिया, हवाई हमले में अश्शबाब के 52 आतंकी ढेर
(last modified Sun, 20 Jan 2019 10:06:33 GMT )
Jan २०, २०१९ १५:३६ Asia/Kolkata
  • सोमालिया, हवाई हमले में अश्शबाब के 52 आतंकी ढेर

अमरीकी सेना ने दावा किया है कि सोमालिया में युद्धक विमानों के हमलों में आतंकवादी संगठन अश्शबाब को निशाना बनाया गया जिसमें 52 आतंकी मारे गये।

एएफ़पी के अनुसार अमरीकी सेना का कहना है कि युद्धक विमानों ने अश्शबाब के आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया।

सेना का कहना है कि अमरीकी कार्यवाही, अश्शबाब के हालिया हमलों पर प्रतिक्रिया है।

ज्ञात रहे कि अश्शबाब ने सोमाली नेश्नल आर्मी फ़ोर्सेज़ पर आधुनिक हथियारों से हमला किया था और लड़ाकई कई घंटों तक जारी रही थी।

अमरीकी कार्यवाही से संबंधित अफ़्रीक़ा में अमरीकी कमान्डर ने बताया कि आतंकवादी संगठन के विरुद्ध ताज़ा कार्यवाही में कितने लोग मारे गये है इसकी समीक्षा की जा रही है।

दूसरी ओर सैन्य अधिकारियों और क़बाईली सरदारों का कहना था कि अश्शबाब के आतंकियों ने रात के तीसरे पहर सैन्य कैंप पर हमला किया था।

सोमाली सैन्य अधिकारी मुहम्मद अब्दीकरन ने एएफ़पी को बताया कि आतंकवादियों ने ब्लोगोड्यूड आर्मी बेस पर आधुनिक हथियारों और बारूदी पदार्थों से हमला किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के हमले में 6 सैनिक जबकि आत्मघाती हमले में 2 कर्मी मारे गये थे।

ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष अक्तूबर में अमरीकी हवाई हमले में अश्शबाब के लगभग 60 आतंकी मारे गये थे। (AK)