पोलैंड की ईरान विरोधी बैठक रद्द हो सकती है
https://parstoday.ir/hi/news/world-i72045-पोलैंड_की_ईरान_विरोधी_बैठक_रद्द_हो_सकती_है
पोलैंड में संभावित रूप से होने वाली ईरान विरोधी बैठक रद्द हो सकती है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २३, २०१९ २२:५६ Asia/Kolkata
  • पोलैंड की ईरान विरोधी बैठक रद्द हो सकती है

पोलैंड में संभावित रूप से होने वाली ईरान विरोधी बैठक रद्द हो सकती है।

अमरीका ने ईरान के विरुद्ध अपनी गतिविधियों के तहत पोलैंड की राजधानी वार्सा में 13 और 14 फ़रवरी 2019 को होने वाली वार्सा कांफ़्रेंस का शीर्षक "मध्यपूर्व में शांति और सुरक्षा" क़रार दिया है।

अमरीकी समाचार पत्र वाॅल स्ट्रीट जरनल ने बुधवार को रिपोर्ट दी कि यूरोपीय के कूटनयिक यह अनुमान लगा रहे हैं कि अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो इस बैठक में कम लोगों के शामिल होने या निम्न स्तर पर शामिल होने की वजह से अगले दिनों तक बैठक को टाल सकते हैं।

अमरीकी समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पोलैंड के विदेशमंत्री यात्सिक जापोतोविच ने मंगलवार को वार्सा बैठक के आयोजन के बारे में यूरोपीय विदेशमंत्रियों से चर्चा की थी और अपने समकक्षों को विश्वास दिलाया कि पोलैंड परमाणु समझौते का समर्थन करता है और वह इस बैठक के बारे में तेहरान को सूचनाओं से अवगत कराना चाहता है।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी और रूस सहित बहुत से देशों ने वार्सा बैठक में भाग लेने ने इनकार कर दिया है। फ़ेडरिका मोग्रेनी ने सोमवार को ब्रसल्ज़ में यूरोपीय संघ के विदेशमंत्रियों की बैठक के अवसर पर कहा कि वह वार्सा बैठक में भाग लेने के बजाए अदीसअबाबा में यूरोपीय संघ की बैठक में भाग लेंगी। फ़्रांस ने कहा है कि इस बैठक में निम्न स्तर पर भाग लिया जाएगा जबकि जर्मनी और ब्रिटेन ने भाग लेने के लिए अब तक अपनी तत्परता की घोषणा नहीं की है।

रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने इससे पहले घोषणा की थी कि मास्को को वार्सा बैठक में भाग लेने के लिए आधिकारिक निमंत्रण मिल गया जिसका प्रबंध अमरीका ने किया है किन्तु मास्को का मानना है कि इस प्रकार की बैठक मध्यपूर्व के मामलों के समाधान में सहायक सिद्ध नहीं होगी।(AK)