हंग्री ने की यूरोपीय संघ के टुकडों में बंटने की भविष्यवाणी
हंग्री के प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूरोपीय संघ ने पलायनकर्ताओं के बारे में यदि अपनी नीति नहीं बदली तो फिर वह टुकड़ों में बंट जाएगा।
रश्या टूडे के अनुसार हंग्री के प्रधानमंत्री विक्टर आर्बन ने गुरूवार को कहा है कि यूरोपीय संघ पर इसके टुकड़े होने का ख़तरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ब्रसल्ज़, बोडापेस्ट को इस बात के लिए तैयार कर ले कि वह पलायकर्ताओं के बारे में राष्ट्रसंघ के प्रस्ताव को मान ले तो फिर यूरोपीय संघ के टुकड़े होना निश्चित है। हंग्री के प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ में सुधार की मांग पर आधारित फ़्रांस के राष्ट्रपति के प्रस्ताव का स्वागत किया था।
उल्लेखनीय है कि हंग्री के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री का इससे पहले भी कई बार यूरोपीय संघ से तनाव हो चुका है कि वे अपने देश की सीमाओं को पलायनकर्ताओं के लिए खोलें।