नेपाल में तूफान और वर्षा से 27 हताहत 400 घायल
नेपाल में बारिश और तूफान के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई।
नेपाल में भारी बारिश और भयंकर तूफान की वजह से अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 400 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह तूफान नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उनका कहना है कि पिछले 24 घण्टे से जारी वर्षा के कारण बारा में एसा हुआ। इसी बीच नेपाली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। सेना के प्रवक्ता के अनुसार इस समय 100 से अधिक कर्मी तूफान प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।