ब्रिटिश नागरिक ईरान की यात्रा करने से बचें" लंदन
(last modified Fri, 12 Apr 2019 08:30:49 GMT )
Apr १२, २०१९ १४:०० Asia/Kolkata
  • ब्रिटिश नागरिक ईरान की यात्रा करने से बचें

इससे पहले अमेरिका ने एक विज्ञप्ति जारी करके अपने नागरिकों को ईरान यात्रा के बारे में चेतावनी दी थी।

ब्रिटेन ने अमेरिका की हां में हां मिलाते हुए गुरूवार की रात को एक विज्ञप्ति जारी करके इस देश के नागरिकों को ईरान यात्रा करने के बारे में चेतावनी दी है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के विदेशमंत्रालय ने जारी विज्ञप्ति में दावा किया है कि ब्रिटिश नागरिकों विशेषकर उन नागरिकों को ईरान यात्रा के दौरान संभव है कि गिरफ्तार कर लिया जाये जिनके पास दोहरी नागरिकता है।

इससे पहले अमेरिका ने एक विज्ञप्ति जारी करके अपने नागरिकों को ईरान यात्रा के बारे में चेतावनी दी थी।

अमेरिकी विदेशमंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी करके निराधार दावा किया था कि जो अमेरिकी नागरिक ईरान की यात्रा करेंगे संभव है कि उनका अपहरण कर लिया जाये या उन्हें बंधक बना लिया जाये।

यह ऐसी स्थिति में है जब अमेरिका सहित बहुत से पश्चिमी देशों के नागरिक इस प्रकार की अर्थहीन चेतावनियों की उपेक्षा करते हुए ईरान के एतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों व आकर्षणों को देखने आते हैं।

यही नहीं रोचक बात यह है कि विदेशी पर्यटकों ने ईरानियों के आतिथ्य सत्कार और उनके सद्व्यवहार की सदैव प्रशंसा की है।

ज्ञात रहे कि ब्रिटेन अमेरिका की हां में हां मिलाकर वर्षों से ईरान के खिलाफ निराधार दावों को दोहराता रहा है। MM

 

टैग्स