नेदरलैंड में होलोकॉस्ट स्मारक के निर्माण का फिर विरोध
(last modified Sun, 26 May 2019 06:34:33 GMT )
May २६, २०१९ १२:०४ Asia/Kolkata
  • यह तस्वीर बर्लिन स्थित होलोकास्ट स्मारक की है
    यह तस्वीर बर्लिन स्थित होलोकास्ट स्मारक की है

नेदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में जनता ने होलोकॉस्ट के स्मारक के निर्माण का विरोध किया है।

ड्वेचे विले के अनुसार, राजधानी एम्सटर्डम की जनता का कहना है कि होलोकॉस्ट स्मारक के निर्माण का इस शहर की जनता के लिए नकारात्मक परिणाम निकलेगा और इस स्मारक के निर्माण के लिए न तो कोई चर्चा हुयी और न ही इसके निर्माण का फ़ैसला करने वालों ने इस बारे में जनता से कोई बातचीत की।

यह एम्सडर्टम में दूसरा स्थान है जहां की जनता ने होलोकॉस्ट के स्मारक के निर्माण का विरोध किया है।

इस स्मारक के निर्माण का विरोध करने वाले इस बात से अप्रसन्न हैं कि इस स्मारक की योजना बनाने वाले उन्हें यहूदी विरोधी के रूप में देखते हैं।

ग़ौरतलब है कि होलोकॉस्ट के बारे में किसी भी शोधकर्ता को शोध करने की इजाज़त नहीं है और न ही कोई शोधकर्ता इस कथित घटना से जुड़े तथ्यों को बयान कर सकता है। इसी तरह किसी भी शोधकर्ता को उस जगह जाने की इजाज़त नहीं है जहां कथित रूप से होलोकॉस्ट की घटना घटी थी।

होलोकॉस्ट कल्पित कथा है जो इस्राईली शासन के वजूद, अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनीवाद और पश्चिमी सरकारों के हितों से सीधे तौर पर जुड़ी है।

कुछ योरोपीय देशों में होलोकॉस्ट का इंकार अपराध है।(MAQ/N)