लंदन के मेयर ने डोनल्ड ट्रम्प को फासीवादी बताया
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प अपने 3 दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे हैं। ट्रम्प ब्रिटेन दौरे का विरोध इस देश के कोने-कोने में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच लंदन के मेयर ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के ब्रिटेन दौरे का विरोध करते हुए ट्रम्प को फासीवादी बताया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के कटु आलोचक रहे लंदन के मेयर सादिक ख़ान ने रविवार को ट्रम्प को 20वीं सदी के फासीवादियों में से एक बताया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को ऐसे नेता के लिए लाल कालीन नहीं बिछानी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया और बच्चों के साथ सोमवार को ब्रिटेन की 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं। इस यात्रा को लेकर मंगलवार को लंदन में व्यापक प्रदर्शन हो सकते हैं।
लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने ‘ऑब्ज़र्वर’से बात करते हुए कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प बढ़ते वैश्विक ख़तरे का सबसे प्रबल उदाहरण हैं। घोर दक्षिणपंथ दुनियाभर में बढ़ रहा है, हमारे अधिकारों, आज़ादी और मूल्यों को ख़तरा पैदा कर रहा है जिसने 70 साल से अधिक वर्ष तक हमारे उदारवाद, लोकतांत्रिक समाजों को परिभाषित किया है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को लंदन आने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए था? इस प्रश्न के उत्तर में सादिक़ खान ने कहा कि, ‘ट्रम्प की यह आधिकारिक यात्रा पर नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे क़रीबी सहयोगी से अच्छे संबंध हों और हमारे सहयोगियों के लिए डी-डे की 75वीं वर्षगांठ के वास्ते यहां आना महत्वपूर्ण है, हमारे अमेरिका के साथ अच्छे संबंध है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें लाल कालीन बिछाना चाहिए।’(RZ)