अमेरिका तथा मेक्सिको पहुंचे समझौते के करीब
(last modified Sat, 08 Jun 2019 14:00:09 GMT )
Jun ०८, २०१९ १९:३० Asia/Kolkata
  • अमेरिका तथा मेक्सिको पहुंचे समझौते के करीब

प्रवासियों और शुल्क जैसे मुद्दों पर अमरीका और मेक्सिको एक समझौते के निकट पहुंचे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मेक्सिको पर शुल्क लगाने की योजना टाल दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मेक्सिको, मध्य अमेरिकी प्रवासियों को अमेरिका के अंदर आने से रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने पर सहमत हो गया है।  डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्वीट किया कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका, मेक्सिको के साथ समझौते के करीब पहुंच गया है।  उन्होंने लिखा है कि एक समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होने की संभावना है।  ट्रम्प ने लिखा है कि मेक्सिको के खिलाफ सोमवार से जो शुल्क क्रियान्वित किया जाना था उसे अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। ट्रंप ने लिखा है कि मेक्सिको, अपनी सीमा और हमारी दक्षिणी सीमा से प्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई पर सहमत हो गया है।  उन्होंने लिखा है कि इस कार्रवाई से मेक्सिको से अमेरिका के अंदर होने वाले अवैध प्रवास पर लगाम लगेगी।  शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी "अमेरिका-मेक्सिको संयुक्त घोषणापत्र" के अनुसार अमेरिका ने कहा कि वह मेक्सिको की दक्षिणी सीमा को पार करके आने वाले शरणार्थियों की वापसी के कार्यक्रम को विस्तारित करेगा।