सोमालिया में आतंकवादी हमले में बढ़ी मृतकों की संख्या
दक्षिणी सोमालिया के एक होटल में आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इस हमले में 56 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सोमालिया के एक सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अब्दीवेली ने कहा, "शुक्रवार को होने वाले हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हालात काबू में कर लिए हैं और अंतिम आतंकवादी मारा जा चुका है।" उन्होंने कहा, "होटल में लोगों के शव और घायल लोग हैं। उन्होंने कहा कि हम हताहतों की सटीक संख्या के बारे में नहीं बता सकते, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 56 से अधिक लोग घायल हुए हैं।" अधिकारी ने कहा, "हमें लगता है कि हमले में चार बंदूकधारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।"
अधिकारियों का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में शुक्रवार को विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया जिसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए। एक प्रत्यक्षदर्शी हुसैन ने कहा, "विस्फोट बहुत भीषण था।" कुछ लोगों का कहना है कि जिस होटल में आतंकवादी विस्फोट किया गया वहां पर सोमालिया के कुछ गणमान्य लोग और सांसद, आगामी चुनावों के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे।
अलकायदा से जुड़े आतंकवादी गुट अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह आतंकवादी संगठन पहले भी सोमालिया और इसके पड़ोसी देशों में कई आतंकवादी हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर चुका है।