मादूरो के समर्थन में क्यूबा में भव्य प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i77187-मादूरो_के_समर्थन_में_क्यूबा_में_भव्य_प्रदर्शन
क्यूबा वासियों ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति के हित में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १४, २०१९ १९:१३ Asia/Kolkata
  • मादूरो के समर्थन में क्यूबा में भव्य प्रदर्शन

क्यूबा वासियों ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति के हित में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किये हैं।

रोएटर्ज़ के अनुसार क्यूबा में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादूरो का समर्थन करने वाले हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।  इन लोगों ने क्यूबा की राजधानी हवाना में संयुक्त राष्ट्रसंघ के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मादूरो के समर्थन की घोषणा की।  प्रदर्शनकारी अपने हाथों में वेनेज़ुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ के चित्र लिए हुए थे।

ज्ञात रहे कि वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता ग्वाइडरो ने अमरीका और उसके घटकों की सहायता से स्वयं को वेनेज़ुएला का राष्ट्रपति घोषित कर रखा है जिसकी संसार के बहुत से देशों ने कड़ी आलोचना की है।  अमरीका और उसके घटक, वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता और सरकार विरोधियों का समर्थन करते हुए इस देश की वैध सरकार को गिराना चाहते हैं।