सोमालिया में धमाका, 17 लोगों की मौत
(last modified Tue, 23 Jul 2019 09:23:02 GMT )
Jul २३, २०१९ १४:५३ Asia/Kolkata
  • सोमालिया में धमाका, 17 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सोमवार को हुए आतंकी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई है और जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के मुख्य हवाई अड्डे के बिल्कुल पास सोमवार को एक ज़ोरदार कार बम धमाका हुआ। इस आतंकी धमाके में जहां 17 लोगों की जान चली गई वहीं 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को क़रीब के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में 12 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है जिसके परिणामस्वरूप मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मदीना अस्पताल के निदेशक मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा, "धमाके में मारे गए 17 लोगों के शवों को अस्पताल के शवगृह ले जाया गया है जबकि 28 घायलों को भर्ती कर लिया गया है।"

स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि यह आत्मघाती हमला कार के माध्यम से किया गया है। विस्फोटक पदार्थों से भरी कार ने एयरपोर्ट के पास बने चेक पोस्ट को निशाना बनाते हुए उसको टक्कर मारी जिससे धमाका हुआ। पुलिस का कहना है कि इस धमाके में हताहत होने वालों के शवों के साथ आत्मघाती हमलावर का शव भी मिला है। एक चश्मदीद का कहना था कि जहां विस्फोट हुआ है वह वहां से दूर नहीं था। उसने स्वयं देखा है कि धमाके के बाद बहुत सारे लोग घायल हो गए, यह एक बड़ा विस्फोट था, हर जगह ख़ून ही ख़ून था।

उल्लेखनीय है कि इस आत्मघाती धमाके की ज़िम्मेदारी तकफ़ीरी आतंकी गुट अश्शबाब ने ली है। (RZ)