तालेबान ने अफ़ग़ान सरकार से सीधी वार्ता को रद्द कर दिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i77673-तालेबान_ने_अफ़ग़ान_सरकार_से_सीधी_वार्ता_को_रद्द_कर_दिया
अफ़ग़ानिस्तान सरकार और कट्टरपंथी गुट तालेबान के बीच संभावित वार्ता की अटकलों के बीच तालेबान ने अफ़ग़ान सरकार से सीधी वार्ता की पेशकश को रद्द कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २८, २०१९ १७:३९ Asia/Kolkata
  • तालेबान ने अफ़ग़ान सरकार से सीधी वार्ता को रद्द कर दिया

अफ़ग़ानिस्तान सरकार और कट्टरपंथी गुट तालेबान के बीच संभावित वार्ता की अटकलों के बीच तालेबान ने अफ़ग़ान सरकार से सीधी वार्ता की पेशकश को रद्द कर दिया है।

क़तर में तालेबान गुट के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहिन ने कहा है कि अफ़निस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निकलने की समय सीमा तय होने के बाद अफ़ग़ानों के मध्य वार्ता आरंभ होगी और अफ़गान सरकार भी दूसरे राजनीतिक गुटों के रूप में इस वार्ता में भाग ले सकती है न कि स्वतंत्र सरकार के रूप में। तालेबान गुट के प्रवक्ता ने यह बात उस ख़बर की प्रतिक्रिया में कही जिसमें कहा गया था कि तालेबान गुट अफगान सरकार से शीघ्र ही सीधी वार्ता करने वाला है।

इसी बीच अफ़गानिस्तान के मामलों में अमेरिकी प्रतिनिधि ज़लमई ख़लील ज़ाद ने भी कहा है कि अंतिम समझौते के बाद तालेबान गुट से वार्ता किसी यूरोपीय देश में आरंभ होगी। ख़लीलज़ाद अभी अफ़ग़ानिस्तान हैं। MM