बुरकीना फासो में एक मस्जिद पर हमला, 16 हताहत!
Oct १३, २०१९ ०८:०३ Asia/Kolkata
-
बुरकीना फासो में गत 3 वर्षों के दौरान अशांति व विद्रोह
बुरकीना फासो में एक मस्जिद पर हमले में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की खबर है।
स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार बुरकीना फासो के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि देश के एक प्रान्त में स्थित एक मस्जिद पर अचानक कई अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। अधिकारियों के अनुसार हमला आतंकवादी हो सकता है।
बुरकीना फासो के " ओदालान" प्रान्त के " सालमूसा" गांव में होने वाले इस हमले में 2 लोग घायल हुए हैं।
बुरकीना फासो में पिछले हफ्ते, सोने की खान पर हुए इसी प्रकार के एक हमले में 20 लोग मारे गये थे।
बुरकीना फासो में गत 3 वर्षों के दौरान अशांति व विद्रोह के साथ ही पड़ोसी देश माली से भी आतंकवादी गुटों के हमले हो रहे हैं। (Q.A.)
टैग्स