अफ़ग़ानिस्तानः नमाज़े जुमा के दौरान धमाका 28 नमाज़ियों की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i80435-अफ़ग़ानिस्तानः_नमाज़े_जुमा_के_दौरान_धमाका_28_नमाज़ियों_की_मौत
अफ़ग़ानिस्तान में नमाज़े जुमा के दौरान धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका नंगरहार प्रांत में हस्का मीना शहर में हुआ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १८, २०१९ १९:१९ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तानः नमाज़े जुमा के दौरान धमाका 28 नमाज़ियों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में नमाज़े जुमा के दौरान धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका नंगरहार प्रांत में हस्का मीना शहर में हुआ है।

धमाके में कम से कम 55 लोग घायल भी हुए हैं।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 28 है जबकि अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि मरने वाले 31 से भी अधिक हैं।

अभी किसी ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है लेकिन इस प्रांत में दाइश और तालेबान के तत्व व्यापक रूप से गतिविधियां करते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना भयानक था कि इससे मस्जिद की छत गिर गई। धमाके के समय मस्जिद में 350 से अधिक नमाज़ी मौजूद थे।

65 वर्षीय अमानत ख़ान ने बताया कि धमाके में दर्जनों लोग मारे गए हैं।