मलेशिया, उत्तरी कोरिया के साथ संबन्ध स्थापित करने का इच्छुक
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उत्तरी कोरिया के साथ संबन्ध सामान्य करने का समय आ पहुंचा है।
महातीर मुहम्मद ने दक्षिणी कोरिया में कहा कि उत्तरी कोरिया, मलेशिया के साथ कूटनैतिक एवं व्यापारिक संबन्ध रख सकता है। उन्होंने यह बात दक्षिणी कोरिया के बूसान नगर में आसेआन की बैठक के अवसर पर कही।
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने बताया कि पियुंगयांग में मलेशिया के दूतावास को खोले जाने के बारे में उत्तरी कोरिया के अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है। ज्ञात रहे कि 13 फरवरी सन 2017 को क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर उत्तरी कोरिया के नेता के भाई की संदिग्ध मृत्यु के बाद से मलेशिया और उत्तरी कोरिया के संबन्ध टूटे हुए हैं। इस घटना के कुछ ही समय के बाद मलेशिया में मौजूद उत्तरी कोरिया के राजदूत ने उत्तरी कोरिया के नेता के भाई की संदिग्ध मृत्यु के संबन्ध में मलेशिया की पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे। इसके बाद मलेशिया ने उत्तरी कोरिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था और अपने नागरिकों की उत्तरी कोरिया की यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया था।