इमरान ख़ान की मलेशिया यात्रा रद्द
https://parstoday.ir/hi/news/world-i82274-इमरान_ख़ान_की_मलेशिया_यात्रा_रद्द
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की मलेशिया यात्रा रद्द हो गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १७, २०१९ १६:११ Asia/Kolkata
  • इमरान ख़ान की मलेशिया यात्रा रद्द

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की मलेशिया यात्रा रद्द हो गई है।

संचारिक सूत्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मलेशिया यात्रा के रद्द होने की सूचना दी है।  इमरान ख़ान क्वालालंपुर में एक शिखर बैठक में भाग लेने जाने वाले थे।

इस्लामाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान मलेशिया में एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य से इस देश की राजधानी क्वालालंपुर जाने वाले थे।  इमरान ख़ान की जगह पर अब इस देश के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी इस सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे।  संचार माध्यमों के अनुसार क्वालालंपुर में शिखर बैठक में भाग लेने से इमरान के इन्कार का कारण रेयाज़ है जो इस बैठक में इमरान ख़ान की उपस्थिति नहीं चाहता।  राजनीतिक टीकाकारों का मानना है कि मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद ने क्वालालंपुर की शिखर बैठक में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात को निमंत्रित नहीं किया जिसके कारण वे इससे नाराज़ हैं।

ज्ञात रहे कि मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में 18 दिसंबर 2019 से चार दिवसीय शिखर बैठक आरंभ हो रही है जिसमें इस्लामी गणतंत्र ईरान, तुर्की, पाकिस्तान और बांग्लादेश को निमंत्रित किया गया है।