आयतुल्लाह शेख़ इब्राहीम ज़कज़की की मौत की ख़बर का खंडन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i83394-आयतुल्लाह_शेख़_इब्राहीम_ज़कज़की_की_मौत_की_ख़बर_का_खंडन
नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन ने जेल में बंद अपने प्रमुख आयतुल्लाह शेख़ इब्राहीम ज़कज़की की मौत की ख़बर का खंडन किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २३, २०२० १५:५२ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाह शेख़ इब्राहीम ज़कज़की की मौत की ख़बर का खंडन

नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन ने जेल में बंद अपने प्रमुख आयतुल्लाह शेख़ इब्राहीम ज़कज़की की मौत की ख़बर का खंडन किया है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में शेख़ ज़कज़की की मौत का दावा किया गया था, लेकिन इस ख़बर की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ग़ौरतलब है कि रिपोर्टों में कहा गया था कि नाइजीरिया के लोकप्रिय शिया धर्मगुरु को ज़हर दिया गया था और उनके शरीर पर गहरे घाव थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

आयतुल्लाह ज़कज़की के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी हालत काफ़ी नाज़ुक है, लेकिन उनकी मौत की ख़बर सही नहीं है।

उनके कार्यालय का कहना है कि कादूना जेल में स्थानांतरण के समय उनकी हालत बहुत नाज़ुक थी, लेकिन अधिकारियों ने डॉक्टरों को उनसे मिलने और उनका चेक-अप करने की अनुमति नहीं दी। msm