हेग के अतंरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला, रोहिंग्या ने किया स्वागत
म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों ने अपने समर्थन में हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय आईसीसी के आदेश का स्वागत किया है।
इंटरनेश्नल क्राइम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक आदेश में म्यांमार सरकार से मांग की है कि वह रोहिंग्या मुसलमानों की सुरक्षा को तत्काल सुनिश्चित करे।
बांग्लादेश के काक्स बाज़ार में रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में आईसीसी के आदेश के बाद खुशी मनायी गयी और शरणार्थियों ने कहा कि इस आदेश से न्याय की रक्षा हुई है।
बांग्लादेश की सरकार ने भी एक बयान जारी करके म्यांमार की सरकार से मांग की है कि वह आईसीसी के आदेश का पालन करे और यह पालन, रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
आईसीसी की 17 सदस्यीय बेंच के फैसले में कहा गया है कि आईसीसी रोहिंग्या मुसलमानों के कथित जनसंहार के लिए म्यांमार पर लगाए गये आरोपों के मुक़द्दमे की सुनवाई करने का अधिकार रखती है।
अदालत ने याचिकाकर्ता गाम्बिया की सरकार को मुक़द्दमे की कार्यवाही आगे बढ़ाने की अनुमति देने का आदेश दिया है।
25 अगस्त सन 2017 से म्यांमार के राखीन प्रान्त में रोहिंग्या मुसलमानों पर इस देश की सेना और सरकार के हमलों में 6 हज़ार से अधिक लोग मारे गये, 8 हज़ार से अधिक घायल हुए और लगभग 10 लाख लोग बांग्लादेश भाग गये।
संयुक्त राष्ट्र संघ की जांच समिति ने राखीन प्रांत के हालात का जायज़ा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा था कि म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या मुसलमानों का जनंसहार किया है। Q.A.