पहली बार बिल्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
(last modified Tue, 31 Mar 2020 05:58:15 GMT )
Mar ३१, २०२० ११:२८ Asia/Kolkata
  • पहली बार बिल्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

अभी तक यह माना जाता था कि कोरोना वायरस छुआछूत से इंसानों में फैलता है परंतु अब इस बात की पुष्टि हो गयी है कि इंसानों से जानवरों में भी यह वायरस फैल सकता है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार बेल्जियम में पहला मामला सामने आया है कि एक पालतू बिल्ली को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है और यह वायरस बिल्ली पालने वाली महिला से उसमें स्थानांतरित हुई थी।

सूचना के अनुसार बिल्ली पालने वाली महिला की कोरोना जांच कुछ दिन पहले उस समय हुई थी जब वह उत्तरी इटली से वापस बेल्जियम गयी थी और उसके कुछ दिनों के बाद बिल्ली में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिये तो बिल्ली पालने वाली महिला ने बिल्ली की उल्टी और मल की जांच लैब में कराई तो पता चला कि बिल्ली में बहुत अधिक कोरोना वायरस हैं।

बेल्जियम सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि बिल्ली 9 दिनों के बाद स्वस्थ हो गयी।

ज्ञात रहे कि इससे पहले हांगकांग में दो कुत्तों में उनके मालिकों से कोरोना वायरस स्थानांतरित होने का मामला सामना आया था। MM