अमरीका ने मास्क सहित चिकित्सा उपकरण क्यूबा जाने से रोक दिये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i86316-अमरीका_ने_मास्क_सहित_चिकित्सा_उपकरण_क्यूबा_जाने_से_रोक_दिये
अमरीकी प्रतिबंधों के कारण क्यूबा को कोरोना का मुक़ाबला करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १६, २०२० ११:४१ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने मास्क सहित चिकित्सा उपकरण क्यूबा जाने से रोक दिये

अमरीकी प्रतिबंधों के कारण क्यूबा को कोरोना का मुक़ाबला करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्यूबा की सरकार ने इस बात की कड़ी आलोचना की है कि अमरीकी वित्त मंत्रालय ने हवाना के लिए चिकित्सा उपकरण भेजने पर रोक लगाई है। क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान जारी करके अमरीका की ओर से उनके देश पर लगाए गए प्रतिबंधों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अमरीकी प्रतिबंध मास्क और चिकित्सा उपकरण के देश में पहुंचने में बाधा बन रहे हैं।  क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के दृष्टिगत देश को इससे मुक़ाबले की चीज़ों की ज़रूरत है जबकि अमरीकी प्रतिबंध इनके मार्ग में बाधा बन रहे हैं।

इसी बीच क्यूब को वैंटीलेटर तथा अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने एलान किया है कि वे हवाना को यह चीज़ें देने में असमर्थ हैं। स्वीज़रलैण्ड की एक कंपनी ने क्यूबा सरकार को पत्र भेजकर बताया है कि अमरीकी प्रतिबंधों के कारण क्यूबा के लिए स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराना संभव नहीं है क्योंकि इसके लिए अमरीकी वित्त मंत्रालय की अनुमति की ज़रूरत है। क्यूबा ने एलान किया है कि देश पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों के कारण उसे अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को कई गुना अधिक मूल्य पर ख़रीदना पड़ रहा है।