न्यूयार्क के गवर्नर को ट्रम्प की फटकार, ज़्यादा बकवास न करो...
https://parstoday.ir/hi/news/world-i86379-न्यूयार्क_के_गवर्नर_को_ट्रम्प_की_फटकार_ज़्यादा_बकवास_न_करो...
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने देश के कुछ राज्यों के गवर्नरों को हमला करते हुए न्यूयार्क में कोरोना वायरस के संक्रमितों और मौतों में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि ज़्यादा शिकायत करने के बजाए अपनी ज़िम्मेदारियों पर अमल करें।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १८, २०२० ००:३५ Asia/Kolkata
  • न्यूयार्क के गवर्नर को ट्रम्प की फटकार, ज़्यादा बकवास न करो...

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने देश के कुछ राज्यों के गवर्नरों को हमला करते हुए न्यूयार्क में कोरोना वायरस के संक्रमितों और मौतों में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि ज़्यादा शिकायत करने के बजाए अपनी ज़िम्मेदारियों पर अमल करें।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट करके न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कोयमो की उनके राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों और इस ख़तरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या में वृद्धि की वजह से कड़ी आलोचना की।

ट्रम्प ने ट्वीट किया कि न्यूयार्क के गवर्नर को फ़ेडरल सरकार की आलोचना करने के बजाए अपनी ज़िम्मेदारियों पर अमल करने में ज़्यादा समय लगाएं। उनका कहना था कि जाओ और अपना काम करो, बातें करना बंद करो, हमने अस्पतालों में तुम्हारे लिए हज़ारों बेड्स का प्रबंध किया जिनकी तुमको ज़रूरत नहीं थी और तुमने उनका इस्तेमाल नहीं किया।

उन्होंने ट्वीट किया कि बड़ी संख्या में तुम्हें वेन्टीलेटर दिया, जो कि तुम्हारे पास पहले से होनी चाहिए थी, टेस्ट किट्स में तुम्हारी मदद की जबकि यह काम तुम्हें ही अंजाम देना चाहिए था।

उन्होंने ट्वीट किया कि हमने न्यूयार्क की अन्य राज्यों से अधिक मदद की और पैसे व संसाधन उनके हवाले किए, जिन महापुरुषों ने यह काम किया, उन्हें तुमसे आभार की आवश्यकता नहीं, तुम्हारे आंकड़े सही नहीं हैं, कम बोलो और ज़्यादा अमल करो। (AK)