रूस ने किया राष्ट्रसंघ के महासचिव के आह्वान का समर्थन
पूरी दुनिया में रमज़ान के महीने में संघर्ष विराम के बारे में राष्ट्रसंध के महासचिव के आह्वान का रूस ने समर्थन किया है।
माॅस्को ने रमज़ान के दौरान राष्ट्रसंघ के महासचिव के वैश्विक युद्धविराम का समर्थन किया है। रूस के विदेश उपमंत्री सरगेई वेरशेनिन ने कहा है कि माॅस्को, राष्ट्रसंघ के महासचिव के उस आह्वान का समर्थन करता है जिसमें उन्होंने रमज़ान के दौरान वैश्विक युद्धविराम का एलान किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के एक स्थाई सदस्य के नाते रूस, राष्ट्रसंघ के महासचिव के आह्वान को लागू कराने के लिए तैयार है। रूस के विदेश उपमंत्री का कहना था कि एसे में उन आतंकवादी गुटों के विरुद्ध संघर्ष को अनदेखा नहीं किया जा सकता जिनको स्वयं सुरक्षा परिषद ने आतंकी घोषित किया है।
ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने रमज़ान के पवित्र महीने के आगमन पर अपने वीडियो संदेश में पूरे संसार में रमज़ान के महीने में संघर्ष विराम का आह्वान किया है। यहां पर यह बात उल्लेखनीय है कि एंटोनियो गुटेरस की ओर से संघर्ष विराम का आह्वान उस स्थिति में किया गया है कि जब सीरिया, इराक़ और यमन में अमरीका और उसके अरब घटकों का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुट उतपात मचाए हुए हैं।