चीन के बाद आस्ट्रेलिया ने भी रद्द किया अमरीकी दावा
(last modified Fri, 08 May 2020 11:32:12 GMT )
May ०८, २०२० १७:०२ Asia/Kolkata
  • चीन के बाद आस्ट्रेलिया ने भी रद्द किया अमरीकी दावा

कोरोना वायरस के चीन की एक लैब से फैलने पर आधारित अमरीकी दावे को अब आस्ट्रेलिया ने भी रद्द कर दिया है।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट माॅरिसन ने बताया कि अमरीका के इस दावे के अभी तक पुष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस का फैलाव, चीन की एक लैब से शुरू हुआ है।  उनका कहना था कि इस बारे में मौखिक रूप में कहा जा रहा है किंतु इस संबन्ध में कोई प्रमाण अभी तक पेश नहीं किया गया है।

इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जब वैज्ञानिक इस मामले में अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकेे तो फिर अमरीकी विदेशमंत्री अपनी तरफ से यह नतीजा क्यों निकाल रहे हैं कि कोरोना, वूहान की एक प्रयोगशाला से निकाला है ? उन्होंने कहा कि इस बात का सुबूत क्या है कि कोरना वायरस, वूहान की लैब से निकला है।  चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार अगर अमरीकी इस बारे में कोई प्रमाण पेश नहीं करते हैं तो हम यह मानकर चलेंगे कि वे कोई प्रमाण गढ़ने में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अमरीका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने में विफल रहने के कारण अमरीकी अधिकारी यह आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना, चीन से फैला है और उसने इस बारे में बहुत सी बातों को छिपाया है।  हालांकि अमरीकियों ने अबतक इस बारे में कोई सुबूत पेश नहीं किया है।