ब्राज़ील कोरोना संकट में त्रस्त, राष्ट्रपति सैर-सपाटे में व्यस्त
https://parstoday.ir/hi/news/world-i87221-ब्राज़ील_कोरोना_संकट_में_त्रस्त_राष्ट्रपति_सैर_सपाटे_में_व्यस्त
ब्राज़ील में कोरोना से हज़ारों मौत के बावजूद इस देश के राष्ट्रपति सैर-सपाटे में मश्ग़ूल हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १०, २०२० २१:१३ Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील कोरोना संकट में त्रस्त, राष्ट्रपति सैर-सपाटे में व्यस्त

ब्राज़ील में कोरोना से हज़ारों मौत के बावजूद इस देश के राष्ट्रपति सैर-सपाटे में मश्ग़ूल हैं।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोल्सनारो पर इस देश में कोरोना संकट से निबटने में उदासीनता के आरोप लग रहे हैं।

संचार माध्यमों के अनुसार बताया जा रहा है कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति बेफिक्र होकर मौज-मस्ती कर रहे हैं।  ब्रिटिश साइंस जर्नल लैंसेट का कहना है कि कोरोना काल में ब्राजील के लिए सबसे बड़ा खतरा उसके राष्ट्रपति बोल्सोनारो हैं।  लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना महामारी दस हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है।  वहां पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।  इतना होने के बावजूद इस देश के राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो महामारी से बेफिक्र सैर-सपाटा करते नजर आ रहे हैं।

बोल्सोनारो ने शनिवार को राजधानी ब्राजीलिया की एक झील में जेट स्की की और बाद में प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचाई। महामारी से निपटने को लेकर उन पर शुरू से ही उदासीनता बरतने के आरोप लगते रहे हैं।  संक्रमण की रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी और लॉकडाउन जैसे महत्वपूर्ण कदमों का विरोध करने वाले बोल्सोनारो, आर्थिक गतिविधियों की ओर अधिक ध्यान देते आए हैं। उनके एतराज के बावजदू ब्राजील की प्रांतीय सरकारें लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी हुई हैं। ब्राज़ील में पिछले दस दिनों में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर दोगुना हो गया है। लेकिन इस देश के राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।