मीनियापोलिस में फ़ायरिंग, 1 व्यक्ति की मौत 11 लोग घायल
(last modified Sun, 21 Jun 2020 10:29:53 GMT )
Jun २१, २०२० १५:५९ Asia/Kolkata
  • मीनियापोलिस में फ़ायरिंग, 1 व्यक्ति की मौत 11 लोग घायल

अमरीकी शहर मीनियापोलिस में फ़ायरिंग में 1 व्यक्ति की मौत और 11 लोग घायल हुए।

असोशिएटेड प्रेस के मुताबिक़, मीनियापोलिस शहर की पुलिस ने रविवार को इस घटना और इसकी जाँच शुरू करने की सूचना दी।

यह घटना ऐसे समय हुयी है जब बूरे अमरीका में नस्लवाद के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहा है।

ग़ौरतलब है कि अमरीका के मिनेसोटा राज्य के मीनियापोलिस शहर में 25 मई 2020 को एक श्वेत पुलिस अफ़सर के हाथों अश्वेत अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉइड की हत्या के बाद, अमरीकी पुलिस के नस्लभेदी बर्ताव के ख़िलाफ़ अमरीका के विभिन्न शहरों ख़ास तौर पर मीनियापोलिस में प्रदर्शन जारी हैं। इसी तरह अमरीकी पुलिस के नस्लभेदी बर्ताव के ख़िलाफ़ दुनिया के अनेक देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीका में 27 करोड़ से 30 करोड़ के बीच लोगों के पास फ़ायर होने वाले हथियार हैं। दूसरे शब्दों में अमरीका तक़रीबन हर आदमी के पास फ़ायर होने वाले हथियार हैं।

अमरीका में मानवाधिकार संगठनों की मांग के बावजूद, इस देश में सरकार और कॉन्ग्रेस के सदस्य हथियार बेचने के क़ानून को कड़ा करने के दिए तैयार नहीं है, जिसके पीछे हथियारों की लॉबी के गहरे प्रभाव को ज़िम्मेदार समझा जाता है। (MAQ/N)

 

टैग्स