स्पेन की राजधानी मैड्रिड की सैर
(last modified Thu, 02 Jul 2020 11:27:06 GMT )
Jul ०२, २०२० १६:५७ Asia/Kolkata

दुनिया घूमने के शौक़ीन सैलानी रमज़ान रफ़ीक़ स्पेन की राजधानी मैड्रिड की सैर पर गए तो उन्होंने अपने कैमरे से वहां की हसीन झलकियां क़ैद कर लीं।

आइए एक नज़र डालते हैं लंबे इतिहास वाले इस शहर की गलियों, सड़कों और मनमोहक स्थानों पर।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए