अमरीका से वार्ता की ज़रूरत ही नहीं हैः उत्तरी कोरिया
उत्तरी कोरिया ने कहा है कि अमरीका के साथ परमाणु वार्ता बहाल करने का उसका कोई कार्यक्रम नहीं है।
उत्तरी कोरिया की उप विदेश मंत्री चोए सोन हुई ने शनिवार को कहा कि जब तक वाॅशिंग्टन प्योंगयांग के संबंध में अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों को ख़त्म नहीं करता तब तक हम अमरीका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरी कोरिया ने अमरीका की धमकियों से निपटने के लिए एक ठोस रणनैतिक तैयार कर रखी है।
उत्तरी कोरिया की उप विदेश मंत्री चोए सोन हुई का यह बयान ऐसी स्थिति में सामने आया है अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाॅन बोलटन ने हाल ही में कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग ऊन से मुलाक़ात कर सकते हैं। किम जोंग ऊन और डोनल्ड ट्रम्प जून 2018 से लेकर अब तक तीन बार एक दूसरे से मुलाक़ात कर चुके हैं। (HN)