ट्रम्प अब असद से वार्ता के लिए व्याकुल
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से सीधी वार्ता की पेशकश की है।
अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने बताया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीरिया के अपने समकक्षक बश्शार असद के साथ सीधी वार्ता के लिए पत्र भेजा है।
फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को बताया कि ट्रम्प ने इस पत्र में बश्शार असद से सीरिया में गुम हो जाने वाले एक अमरीकी पत्रकार, आस्टिनटेस के बारे में बात करने को कहा है।
ज्ञात रहे कि लगातार 9 वर्षों तक सीरिया की वैध सरकार को गिराने के लिए आतंकवादी संगठनों का समर्थन करके विफल रह जाने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने अब यह मार्ग अपनाया है। क्षेत्र के समीकरण को अवैध ज़ायोनी शासन के हित में मोड़ने के उद्देश्य से सन 2011 में सीरिया संकट पैदा किया गया था जिसमें आतंकवादी गुटों का अमरीका, सऊदी अरब और उसके घटक देशों ने खुलकर समर्थन किया था। सीरिया ने ईरान के सैन्य सलाहकारों और रूस की सहायता से आतंकवादी गुटों विशेषकर दाइश का सफाया कर दिया।