नाइजीरिया में हुआ अज़ादारों पर हमला, दो शहीद
नाइजीरिया में पुलिस ने हुसैन का ग़म मनाने वालों पर हमला किया जिसमें कम से कम 2 अज़ादार शहीद हो गए।
फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार नाइजीरिया के कादूना प्रांत की पुलिस ने कल शाम शनिवार को इमाम हुसैन का ग़म मनाने वाले अज़ादारों पर अकारण हमला कर दिया। पुलिस के इस हमले में कम से कम 2 अज़ादार शहीद हुए जबकि कई अन्य घायल हो गए।
इससे पहले भी नाइजीरिया में शिया मुसलमानों के जुलूसों विशेषकर अज़ादारी के जुलूसों पर हमले हुए हैं जिनमें बहुत बड़ी संख्या में मातम करने वाले शहीद हुए जबकि सैकड़ों अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। यह सारे जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से उठाए जा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया के सुरक्षा बलों ने 13 दिसंबर, 2015 को ज़ारिया शहर में स्थित इमामबाड़े पर हमला करके सैकड़ों शिया मुसलमानों का जनसंहार किया था। साथ ही वहां की पुलिस ने आयतुल्लाह शेख़ इब्राहीम ज़कज़की और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था। याद रहे कि इस हमले में शेख़ ज़कज़की के तीन बेटे भी शहीद हुए थे।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए