आज़रबाइजान-आर्मेनिया युद्ध, आर्मेनियाई पॉवरलिफ़्टर चैंपियन की मौत
आर्मेनियाई पॉवरलिफ्टिंग फ़ेडरेशन ने घोषणा की है कि नागोर्नो-क़राबाग़ में जारी लड़ाई में, कई बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके तातुल हरुत्यूनियान की मौत हो गई है।
फ़ेडरेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की, जिसमें उसने अधिक जानकारी दिए बिना, सिर्फ़ हरुत्यूनियान की मौत की ख़बर साझा की है।
पोस्ट में पॉवरलिफ्टर की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा गया हैः बड़े दुःख के साथ हमें यह ख़बर साझा करना पड़ रही है कि जारी लड़ाई के दौरान, एपीएफ़ के एक सदस्य, आर्मेनिया के कई बार के नेशनल चैंपियन और हमारे अच्छे दोस्त हरुत्यूनियान की मौत हो गई है।
ग़ौरतलब है कि विवादित क्षेत्र नागोर्नो-क़राबाग़ को लेकर 27 सितम्बर से आज़रबाइजान और आर्मेनिया के बीच भीषण लड़ाई जारी है। दोनों ओर से अब तक सैकड़ों लोगों के मारे जाने की सूचना है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क़राबाग़ को आज़रबाइजान का क्षेत्र माना जाता है, जिस पर 1994 से आर्मेनिया का क़ब्ज़ा है। आज़रबाइजान का कहना है कि वह अपने इस क्षेत्र को वापस लेने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। msm