युरोप में कारवाने पयामे अरबईन इटली पहुंचा , वीडियो देखें
युरोप के लिए जाने वाले " कारवाने अरबईन" उत्तरी इटली के मीलान शहर पहुंच गया है।
युरोप में पैगम्बरे इस्लाम के परिजनों " अहलेबैत" के कुछ श्रद्धालुओं ने इमाम हुसैन के चेहलुम से युरोप वासियों को अवगत कराने के लिए एक यात्रा शुरु की है।
यह काफिला गुरुवार को इटली के उत्तरी नगर मीलान पहुंचा जहां नगर के सब से बड़े चौराहे पर लोगों को अरबईन के बारे में जानकारी पर आधारित पर्चे और फूल बांटे गये तथा लोगों से बात चीत करके उन्हें इमाम हुसैन और उनके मिशन के बारे में बताया गया ।
यह काफिला,10 युरोपीय देशों के लिए पिछले शुक्रवार को हालैंड से चला था और अब तक बेल्जियम, फ्रासं और स्वीटज़रलैंड से गुज़र चुका है।
पयामे अरबईन काफिले की अगली मंज़िल, स्लोवानिया है।
इस साल कोरोना की वजह से इराक़ में अरबईन मिलयन मार्च हर साल की तरह नहीं हो पायी और विदेशी श्रद्धालु उसमें हिस्सा नहीं ले पाए इस लिए दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में इमाम हुसैन के चाहने वाले विभिन्न शैलियों में इमाम हुसैन से अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए