आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच युद्ध अब भी जारी
क़राबाख़ क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच युद्ध अब भी जारी है।
आज़रबाइजान गणराज्य के रक्षामंत्रालय ने रविवार को एलान किया है कि अग्रिम मोर्चे पर कई क्षेत्रों में आर्मीनिया के साथ युद्ध चल रहा है। आज़रबाइजान गणराज्य के रक्षामंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि देश के सैनिकों ने आर्मीनिया के ख़ूजावन्द, क़ोबादेली और लाचीन क्षेत्रों में आर्मीनियन सैनिकों को पीछे की ओर ढकेल दिया है। इस बयान के अनुसार आज़रबाइजान गणराज्य के सैनिक अब आर्मीनिया के विभिन्न क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।
इसी बीच आर्मीनिया के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि झड़पों का सिलसिला जारी है।उन्होंने कहा है कि आज़रबाइजान गणराज्य के सैनिकों की ओर से आर्मीनिया के आवासीय क्षेत्रों पर हमले किये जा रहे हैं जिनमें निर्दोष लोग ही निशाना बन रहे हैं।
ज्ञात रहे कि क़राबाख़ क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच 27 सितंबर 2020 को झड़पें आरंभ हुई थीं। रूस की राजधानी माॅस्को में दोनो संघर्षरत पक्षों के बीच संघर्षविराम पर सहमित होने के बावजूद दोनों की ओर से झड़पों का सिलसिला अब भी जारी है।