ब्रिटिश मीडिया का दावा, पुतीन कैंसर से जूझ रहे हैं
https://parstoday.ir/hi/news/world-i92545-ब्रिटिश_मीडिया_का_दावा_पुतीन_कैंसर_से_जूझ_रहे_हैं
ब्रिटेन के एक मीडिया हाउस ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन कैंसर से पीड़ित हैं और फ़रवरी महीने में उनका ऑपरेशन भी हुआ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २१, २०२० १३:४२ Asia/Kolkata
  • ब्रिटिश मीडिया का दावा, पुतीन कैंसर से जूझ रहे हैं

ब्रिटेन के एक मीडिया हाउस ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन कैंसर से पीड़ित हैं और फ़रवरी महीने में उनका ऑपरेशन भी हुआ है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स ने रिपोर्ट दी है कि, ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मिरर ने दावा किया है कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन जहां पहले से ही पार्किंसंस रोग से जूझ रहे थे वहीं अब वह कैंसर जैसी घातक बिमारी का शिकार हो गए हैं। ब्रिटिश मीडिया ने यह दावा, राजनीतिक टीकाकार वैलेरी सोलोवी द्वारा कही गई बातों को आधार बनाकर किया है। बताया गया है कि, वैलेरी सोलोवी पूर्व में मास्को में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के जनसंपर्क के निदेशक थे।

डेली मिरर ने लिखा है कि वैलेरी सोलोवी ने बताया है कि उनके कई सूत्र क्रेमलिन हाउस में मौजूद हैं और उन्होंने ही पुतीन के कैंसर पीड़ित होने की पुष्टि की है। वैलेरी ने साथ ही यह भी दावा किया है कि आने वाले वर्ष के आरंभ में ही पुतीन राष्ट्रपति पद से अपने आपको किनारे कर लेंगे। याद रहे कि यह पहली बार नहीं है कि जब वैलेरी ने इस तरह का दावा किया है। उन्होंने कई सप्ताह पहले भी इस तरह का दावा किया था कि जिसको क्रेमलिन हाउस ने पूरी तरह खारिज कर दिया था। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए