सूडान के भूतपूर्व प्राधानमंत्री सादिक़ अलमेहदी का कोरोना से निधन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i92667-सूडान_के_भूतपूर्व_प्राधानमंत्री_सादिक़_अलमेहदी_का_कोरोना_से_निधन
सुडान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री सादिक़ अलमेहदी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २६, २०२० १२:३१ Asia/Kolkata
  • सूडान के भूतपूर्व प्राधानमंत्री सादिक़ अलमेहदी का कोरोना से निधन

सुडान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री सादिक़ अलमेहदी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

सूडानी मीडिया के मुताबिक़, सूडान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री सादिक़ अलमेहदी की नवंबर के आरंभ में कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। जिसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता चला गया। मेहदी का निधन संयुक्त अरब इमारात में हुआ है। वह 1966-1967 और फिर 1986-89 तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे थे। वर्ष 1989 में उमर अलबशीर द्वारा किए गए विद्रोह के बाद सादिक़ अलमेहदी की सरकार गिर गई थी, जिसके बाद उमर बशीर ने आदेश दिया कि सूडान में प्रधानमंत्री का पद नहीं होगा। सादिक़ अलमेहदी ने सूडानी जेलों में सात साल से अधिक समय बिताया और निर्वासन में कई साल बिताए।

सादिक़ अलमेहदी की उम्मा पार्टी सूडान की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थी। यह पार्टी ज़ायोनी शासन के साथ किसी भी तरह के संबंध सामान्य करने की विरोधी थी। सूडान द्वारा ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने के एलान से कुछ दिन पहले ही अलमेहदी ने एक बयान जारी करके इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि, उम्मा पार्टी का स्टैंड आज भी वही है जो पहले था, हम कभी भी इस्राईल के साथ संबंध सामान्य करने को स्वीकार नहीं करेंगे। सादिक अलमेहदी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि, ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाना अपराध है। उन्होंने कहा कि सूडान की वर्तमान सरकार केवल इसलिए इस्राईल के सामने झुक रही है ताकि उसे इसके बदले में अमेरिका से कुछ पैसों की मदद मिल जाए। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए